Followers

Saloon hair cutting


Instagram

 बनारस/वाराणसी: समाजसेवी जियाउल मन्सूरी ने किया न्यू लुक्स सैलून का उद्घाटन ?


वाराणसी। बनारस के मच्छोरी के पास पहली बार लोगों की मांग पर न्यू लुक्स सैलून का उद्घाटन आजमगढ़ लालगंज निवासी हाजी जियाउल मंसूरी के हांथो किया गया। सुंदर और साज सज्जा के साथ आकर्षक न्यू लुक्स सैलून में तरह तरह के डिजाइनदार अलग अलग ढंग से बाल कटिंग के साथ दाढ़ी बनाए जाएंगे। इस दौरान बाल कटिंग के कलाकार मुहम्मद आरिफ मंसूरी ने बताया कि बाल की कटिंग कराने वाले जैसा चाहेगें उस तरह की कटिंग किया जाएगा। और दाढ़ी की भी कटिंग किया जाएगा। इस अवसर पर नजमुद्दीन वारसी उर्फ राजा, नसीर अहमद मंसूरी, सगीर अहमद मन्सूरी, शमीम अहमद मंसूरी, अनीस, वसीम, सोनू, इकलाख, अब्बास, शौकत मंसूरी, आसिफ मंसूरी, साकिब मंसूरी, शकील मंसूरी उर्फ बाबू, अहमद अंसारी,अरबाज, तालिब, शाहिद, छोटू, इमरान,अरशद, जगरनाथ यादव, राजू मौर्य, डंकु लडू, गोलू, फैजान मंसूरी, आकाश, अमन, इकराम, मुनमुन गुप्ता सहित आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

2 comments: