Followers

Ayodhya And Babri Masjid








मौलाना की बात ध्यान से सुनें क्यूँ की 22 जनवरी 2024 का दिन दुनिया का सबसे खतरनाक दिन है क्यूँ की दुनिया में आज तक किसी मस्जिद को तोड़कर उस के ऊपर
 मंदिर बना कर इतना बड़ा जसन नहीं मनाया गया,,, जेसा की 22 तारीख को मनाया जाने वाला है हो सकता है अल्लाह पाक उस दिन कोई आज़ाब नाज़िल कर दे इस लियें मौलाना की अपील बिल्कुल सही है कि 22 तारीख को सारे मुसलमानों को नमाज़ पढ़ कर रोज़ा रख कर अल्लाह से रहम करने की दुआ करने की सख्त जरूरत है जिस के अंदर ईमान बाकी हो वो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और ज्यादा से ज्यादा इबादत करें और ज्याद से ज्यादा तोबा करें,,, अल्लाह हाफ़िज़ ?



                 

Uttar Pradesh News

 पंजाब के सीएम भगवंत मान ने ट्वीट किया कि 'चिट फंड कंपनी “परल” की पंजाब में मौजूद सभी Property's को सरकार ने अपने क़ब्ज़े में लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.. जल्दी ही क़ानूनी कार्रवाई पूरी करके निलामी करके लोगों को उनके पैसे वापस करने का सिलसिला शुरू करने का फ़ैसला लिया गया है..'


इस ट्वीट का जवाब देते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा- 'ये वो काम है जो आज तक कोई सरकार नहीं कर पाई। या उनकी नीयत ही नहीं थी। पिछली सरकारें उस ग्रुप के साथ मिली हुईं थीं। अगर हम लाखों लोगों को उनके पैसे वापिस दिलाने में कामयाब हो जाते हैं तो ये बड़ा काम होगा। उन लाखों लोगों की दुआयें मिलेंगी।' बहुत

@ArvindKejriwal

Uttar Pradesh News 786



 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी अस्सी हराओ, बीजेपी हटाओ का नया नारा लेकर आई हैं। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि अगर 2024 में बीजेपी को सत्ता की कुर्सी से हटाना है, तो उत्तर प्रदेश के मतदाता राज्य की सभी लोकसभा सीटों पर उनकी हार सुनिश्चित करें। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें हैं। इससे पहले जब बीजेपी के कुछ नेताओं ने बयान दिया था कि उनकी पार्टी राज्य की सभी 80 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी, तो अखिलेश ने कहा कि बीजेपी सभी 80 सीटों पर हार जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सपा और उसके सहयोगी सभी 80 सीटें जीतेंगे। जेपी सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा, बीजेपी सरकार जो कहती है वो करती नहीं और जो करती है वो कहती नहीं है। यूपी के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का वादा करते हैं, लेकिन उनके राज में भ्रष्टाचार और अपराध को संरक्षण मिलता है। प्रदेश में भ्रष्टाचार 10 गुना बढ़ा है। एक बयान में, अखिलेश ने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार के तहत, उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति बदतर होती जा रही थी। यादव ने कहा, पुलिस सत्ताधारी पार्टी के सांसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर रही है। पुलिसकर्मी चांदी लूटने में शामिल हैं, थाने से चोरी का सामान बरामद किया जा रहा है, क्या यह भाजपा की डबल इंजन सरकार है।



Saloon hair cutting


Instagram

 बनारस/वाराणसी: समाजसेवी जियाउल मन्सूरी ने किया न्यू लुक्स सैलून का उद्घाटन ?


वाराणसी। बनारस के मच्छोरी के पास पहली बार लोगों की मांग पर न्यू लुक्स सैलून का उद्घाटन आजमगढ़ लालगंज निवासी हाजी जियाउल मंसूरी के हांथो किया गया। सुंदर और साज सज्जा के साथ आकर्षक न्यू लुक्स सैलून में तरह तरह के डिजाइनदार अलग अलग ढंग से बाल कटिंग के साथ दाढ़ी बनाए जाएंगे। इस दौरान बाल कटिंग के कलाकार मुहम्मद आरिफ मंसूरी ने बताया कि बाल की कटिंग कराने वाले जैसा चाहेगें उस तरह की कटिंग किया जाएगा। और दाढ़ी की भी कटिंग किया जाएगा। इस अवसर पर नजमुद्दीन वारसी उर्फ राजा, नसीर अहमद मंसूरी, सगीर अहमद मन्सूरी, शमीम अहमद मंसूरी, अनीस, वसीम, सोनू, इकलाख, अब्बास, शौकत मंसूरी, आसिफ मंसूरी, साकिब मंसूरी, शकील मंसूरी उर्फ बाबू, अहमद अंसारी,अरबाज, तालिब, शाहिद, छोटू, इमरान,अरशद, जगरनाथ यादव, राजू मौर्य, डंकु लडू, गोलू, फैजान मंसूरी, आकाश, अमन, इकराम, मुनमुन गुप्ता सहित आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।